अभिनेताओं सहित पान मसाला निर्माता कंपनी को नोटिस जारी - राज्य उपभोक्ता आयोग

img
राज्य उपभोक्ता आयोग
ठाकुर गजेन्द्र सिंह ने राज्य उपभोक्ता आयोग में की  अपील में 12 अगस्त को जिला उपभोक्ता आयोग क्रम-2 के परिवाद खारिज करने के आदेश को चुनौती दी है। राज्य उपभोक्ता आयोग अध्यक्ष जस्टिस देवेन्द्र कच्छावा और सदस्य करुणा जैन ने विमल पान मसाले के दाने-दाने में केसर का दम बताकर इसका भ्रामक विज्ञापन करने के मामले में प्रारंभिक सुनवाई करते हुए फिल्म अभिनेता शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ सहित विमल पान मसाला ब्रांड के निर्माता जेबी इंडस्ट्रीज से 8 अक्टूबर तक जवाब तलब किया है। 

भ्रामक विज्ञापन
जेबी इंडस्ट्रीज के विमल पान मसाला ब्रांड का विज्ञापन फिल्म अभिनेता शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ तीनों इस पान मसाला की बिक्री बढाने के लिए इसका विज्ञापन करते हैं। अपील में
अधिवक्ता सुमन शेखावत विमल पान मसाले के दाने-दाने में केसर का दम बताकर इसका भ्रामक विज्ञापन करने के मामले में राज्य उपभोक्ता आयोग में 12 अगस्त को जिला उपभोक्ता आयोग क्रम-2 के परिवाद खारिज करने के आदेश को चुनौती दी गई है।

केसर का मिश्रण
परिवाद में कहा गया कि विज्ञापन में बताया जाता है कि इसमें केसर का मिश्रण है। जबकि सच्चाई यह है कि केसर की कीमत करीब चार लाख रुपए प्रति किलोग्राम है और यह पान मसाला पांच रुपए में आता है। ऐसे में इसमें केसर मिलाने का दावा भ्रामक है। यह भ्रामक विज्ञापन इसलिए दिखाया जाता है कि अधिक से अधिक लोग ज्यादा से ज्यादा यह पान मसाला खरीदें और इसके निर्माता को लाभ मिले।

पचास लाख का हर्जाना
परिवाद में बताया गया कि इन अभिनेताओं द्वारा जानबूझकर आमजन को भ्रमित करने के लिए इस पान मसाले में दाने-दाने में केसर का दम दिखाकर दुष्प्रचार किया जा रहा है। जिससे एक ओर निर्माता कंपनी जेबी इंडस्ट्रीज करोड़ों रुपए का व्यापार कर रही है और दूसरी ओर आमजन हानिकारक पान मसाला का सेवन कर कैंसर जैसी बीमारी को न्यौता दे रहे हैं। अपील में गुहार की गई है कि विमल पान मसाला के उत्पादन और विज्ञापन पर तत्काल रोक लगाने के साथ ही इन कलाकारों पर पचास लाख रुपए का हर्जाना भी लगाया जाए। जिस पर सुनवाई करते हुए आयोग ने तीनों अभिनेताओं सहित निर्माता कंपनी को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।

About Us

न्यूज़ ब्लैक एंड व्हाइट पर आपको देश और दुनिया की ताजा खबरें और महत्वपूर्ण जानकारी मिलती है। न्यूज़ ब्लैक एंड व्हाइट हिंदी भाषा में एक अग्रणी प्लेटफॉर्म है, जहां आप लेटेस्ट न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन, टेक्नोलॉजी, लाइफस्टाइल, धर्म, और राशिफल से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं।

Follow us

Tags Clouds

img