अवैध दवा कारोबार, ड्रग विभाग की छापेमारी – आगरा
आगरा की दवा मार्केट
सनौफी कंपनी की शिकायत पर शुक्रवार को ड्रग विभाग की कानपुर और बस्ती मंडल की टीम ने एसटीएफ के साथ मिलकर आगरा की दवा मार्केट में छापा मारा। दोनों फर्मों हे मां मेडिकल और बंसल मेडिकल स्टोर समेत इनके गोदामों पर छापेमारी हुई। देर रात दुकानों और गोदामों को सील कर दिया गया, जिसके बाद शनिवार सुबह फिर से तलाशी शुरू हुई।
करोड़ की दवाइयां बरामद
हे मां मेडिकल से करीब 3.5 करोड़ रुपए की दवाएं जब्त की गईं, जिन्हें ट्रक में भरकर कोतवाली लाया गया। वहीं, बंसल मेडिकल स्टोर के गोदाम से 1 करोड़ की दवाएं और डीसीएम गाड़ी से 10 लाख का बिल दिखाकर 1 करोड़ से ज्यादा कीमत की दवाएं बरामद की गईं। इसके अलावा, मोती कटरा स्थित गोदामों से 2.43 करोड़ की दवाओं का जखीरा मिला। दोनों फर्मों से कुल 3.23 करोड़ की दवाइयां बरामद हुईं।
चौंकाने वाला मामला
मुबारक महल स्थित हे मां मेडिकल स्टोर के मालिक अग्रवाल ने ड्रग विभाग और एसटीएफ की छापेमारी के दौरान बैग में 1 करोड़ रुपए कैश लेकर मौके पर पहुंचकर अधिकारियों से कहा पूरा कैश रख लो, मामला रफा-दफा करो। कुछ देर के लिए अफसर भी सन्न रह गए लेकिन एसटीएफ ने कारोबारी को तुरंत हिरासत में लेकर कोतवाली भेज दिया।
बाजारों में सन्नाटा छाया
इस कार्रवाई के बाद आगरा की दवा मार्केट में हड़कंप मच गया। कई बड़े कारोबारी शनिवार को अपनी दुकानें खोलने तक नहीं पहुंचे। हे मां मेडिकल और बंसल मेडिकल दोनों ही बंद रहे, जिससे बाजारों में सन्नाटा छाया रहा। अग्रवाल का कारोबार आगरा ही नहीं, बल्कि देशभर में फैला हुआ है। बताया जाता है कि उनका टर्नओवर करीब 350 करोड़ रुपए का है और मोती कटरा में बड़े-बड़े गोदाम हैं। उनका नाम पहले भी अवैध दवा कारोबार, फैंसी ड्रिल दवाओं की सप्लाई और नारकोटिक्स मामलों में सामने आ चुका है।
























