उत्तर प्रदेश में MBBS एडमिशन फर्जीवाड़ा - चिकित्सा शिक्षा विभाग

img
एडमिशन फर्जीवाड़ा
उत्तर प्रदेश के 10 जिलों के 66 छात्रों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित कोटे का लाभ उठाने के लिए फर्जी प्रमाण-पत्र तैयार करवाए और एमबीबीएस में दाखिला ले लिया। चिकित्सा शिक्षा विभाग की जांच में खुलासा होने पर सभी फर्जी दाखिले रद्द कर दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश में MBBS एडमिशन को लेकर बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया दोषियों पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं।

प्राचार्य डॉ. योगेश गोयल
आगरा निवासी साखी बिस्वास ने यूपी-NEET 2025 में 7,58,778वीं रैंक हासिल की थी। उसने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित और एससी वर्ग का लाभ लेकर एमबीबीएस सीट हासिल कर ली। प्राचार्य डॉ. योगेश गोयल को उसका प्रमाण-पत्र संदिग्ध लगा और जांच में फर्जी निकला। फिरोजाबाद स्थित स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय से घोटाला सामने आया।

शासनादेश जारी
स्वतंत्रता सेनानी आश्रित कोटे का लाभ केवल उन्हीं वास्तविक आश्रितों को मिलेगा जिनका प्रमाण-पत्र जिला मजिस्ट्रेट द्वारा सत्यापित हो। 1993 के मूल नियमों का पालन अनिवार्य का शासनादेश जारी किया गया था
लेकिन प्रमाण-पत्र में नियमों की अनदेखी कर फर्जी दस्तावेज बनाए गए।  

महानिदेशक किंजल सिंह 
चिकित्सा शिक्षा विभाग की महानिदेशक किंजल सिंह ने बताया कि एमबीबीएस की कुल 4442 सीटों में से 79 सीटें (2%) स्वतंत्रता सेनानी आश्रित कोटे के लिए आरक्षित थीं। पहली काउंसलिंग में 72 छात्रों ने इस कोटे से दाखिला लिया। संदेह होने पर प्रमाण-पत्रों का सत्यापन कराया गया, तो 10 जिलों के 66 सर्टिफिकेट फर्जी पाए गए। इनमें मेरठ, बलिया, भदोही, गाजीपुर, सहारनपुर, प्रयागराज, वाराणसी, गाजियाबाद, बुलंदशहर और आगरा शामिल हैं।

About Us

न्यूज़ ब्लैक एंड व्हाइट पर आपको देश और दुनिया की ताजा खबरें और महत्वपूर्ण जानकारी मिलती है। न्यूज़ ब्लैक एंड व्हाइट हिंदी भाषा में एक अग्रणी प्लेटफॉर्म है, जहां आप लेटेस्ट न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन, टेक्नोलॉजी, लाइफस्टाइल, धर्म, और राशिफल से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं।

Follow us

Tags Clouds

img