एमएसएमई के जरिए छोटे उद्योगों को बढ़ावा: विजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
एमएसएमई के प्रोडक्ट
एसजीएसटी ज्वाइंट कमिश्नर ग्रेड-1 पंकज गांधी ने कहा कि हम आशा करते हैं कि एमएसएमई इसी तरह से बढ़ेगा, क्योंकि वह रेवेन्यू से जुड़ा हुआ है। जितनी इंडस्ट्री बढ़ेगी, उतना ही रेवेन्य भी मिलेगा। पंकज गांधी बताया कि आने वाले समय में एमएसएमई के प्रोडक्ट में जीएसटी के कई बदलाव लागू होने वाले हैं।
राज्यसभा सांसद
नवीन जैन ने कहा कि आज देश में एमएसएमई की पहचान बन चुकी है। जब एमएसएमई की स्थापना हुई, उस वक्त काम नहीं हुआ। सही काम अगर शुरू हुआ वर्ष 2014 के बाद जब नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने। नवीन जैन ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ही विजन है कि एमएसएमई के जरिए छोटे उद्योगों को बढ़ावा दे सकते हैं। वर्ष 2014 के बाद से देश में संपन्नता की स्थिति बनी है। देश और राज्य में कारोबार करने का माहाैल बना है। उन्होंने कहा कि अब छात्र अपने दिमाग में नाैकरी करने वाले नहीं, बल्कि एमएसएमई योजनाओं का लाभ उठाते हुए नाैकरी देने वाले बनें। ये लेकर लक्ष्य निर्धारित करते हुए आगे बढ़ें। विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने कहा कि अब देश बदल रहा है।
कुलपति प्रो. आशु रानी
भारत की अर्थव्यवस्था बढ़ाने के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए। उन्होंने युवाओं से कहा कि वह कभी खुद को कमजोर न समझें। कॅरियर के लिए बहुत सारी फील्ड हैं। वह किसी भी फील्ड को चुन सकते हैं।
केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल
प्रो.बघेल ने कहा कि घर में नल, नल में जल, आयुष्मान कार्ड, गैर-राजपत्रित नौकरियों में इंटरव्यू समाप्त करना सबसे बड़ी उपलब्धि मानता हूं। समस्या ये है कि हमने सरकारी नौकरी को ही रोजगार मान लिया। बच्चे कभी एमएसएमई नहीं गए। इतनी योजनाएं है कि उनके नाम राजनेताओं को भी नहीं मालूम। उन्होंने कहा कि विदेशियों की किताबें क्यों पढ़ते हो। हमारे पास तो रियल हीरो हैं, जिनकी सफलता की कहानियां पढ़ सकते हैं।
अध्यक्ष विजय सामा
द आगरा शू फैक्टर्स फेडरेशन के अध्यक्ष विजय सामा ने बताया कि आगरा के साढ़े तीन लाख परिवार फुटवियर व्यापार से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि जिस रूप में एमएसएमई को पहुंचना चाहिए, वह अब तक नहीं पहुंचा है। इसके पीछे कारणों के बारे में एमएसएमई को सोचना चाहिए। केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने कहा कि टीटीजेड सिर्फ आगरा के लिए है। एनजीटी ने नुकसान किया है, लेकिन एनजीटी में पैरवी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आगरा के कारोबारी सजग हैं, जो जन प्रतिनिधियों से अर्जी लगाते रहते हैं।
अध्यक्ष मनीष अग्रवाल
वेडिंग इंडस्ट्री एसोसिएशसन के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने कहा कि शादियों के लिए उत्तर प्रदेश अब उत्तम प्रदेश है, उत्तर प्रदेश को हम एक अलग तरीके से प्रमोट करने का प्रयास कर रहे हैं। इस तरह प्रमोट करने का कई राज्यों में प्रयास किया गया। उन्होंने बताया कि हाल ही में राजस्थान, हिमाचल और कश्मीर में भी कुछ वेडिंग एक्सपो में उत्तर प्रदेश को लगातार डेस्टिनेशन वेडिंग का हब बनाने के लिए प्रमोट करने का प्रयास किया।
























