किशोर 18वीं मंजिल पर स्थित फ्लैट की बालकनी से गिरा मौके पर मौत
ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र में स्थित एक सोसायटी में रहने वाले 13 वर्षीय किशोर कि खेलते समय बालकनी से नीचे गिरने से मौत हो गई। नोएडा पुलिस ने मौके पर मामले की जांच की है।
सोसायटी कि 18वीं मंजिल
प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह थाना बिसरख ने बताया कि सोसायटी में रहने वाले प्रद्युम्न 13 वर्ष फ्लैट की बालकनी में खेल रहा था, इस दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया तथा वह नीचे गिर गया। फ्लैट सोसायटी कि 18वीं मंजिल पर स्थित है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच की तो पता चला किशोर कि मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सोसायटी में हादसा
मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सोसायटी में नवीन भगोत्रा अपने परिवार के साथ रहते हैं। नवीन भगोत्रा का बेटा प्रदुमन 13 वर्ष जब गिरा तो सोसायटी में चीख - पुकार मच गई, और गार्ड्स ने इसकी सूचना पुलिस को दी। किशोर के परिजनों को, आसपास के लोगों के शोर मचाने से घटना के बारे में जानकारी हुई। सोसायटी के लोगों के अनुसार बालकनी की रेलिंग की ऊंचाई कम होने की वजह से यह घटना हुई। बिसरख थाना प्रभारी ने बताया पुलिस जांच में प्रथम दृशटया यह एक हादसा प्रतीत हो रहा है।
























