छात्र-छात्राओं को मिलेगा गुड़, तिल गजक, मूंगफली, बाजरे का लड्डू या भुना चना: मध्याह्न भोजन प्राधिकरण

img
मध्याह्न भोजन प्राधिकरण
प्रत्येक गुरुवार को छात्र-छात्राओं को मध्याह्न भोजन में चिक्की, गजक व बाजरे का लड्डू मिलेगा। इसकी निगरानी जिला व ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स के माध्यम से की जाएगी। इस संबंध में मध्याह्न भोजन प्राधिकरण की निदेशक ने डीएम को पत्र भेजा है। परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत नौनिहालों को ठंड से बचाने व रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए मध्याह्न भोजन में अतिरिक्त पोषकतत्व की व्यवस्था की गई है।

परिषदीय स्कूलों 
स्कूलों में नई व्यवस्था के तहत हर गुरुवार को अतिरिक्त सामग्री वितरित की जाएगी, जिससे छात्र-छात्राओं के शरीर को आवश्यक पोषक तत्व मिल सके। पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को अतिरिक्त पोषक तत्व मुहैया कराने के लिए दिसंबर से मार्च 2026 तक गुड़ व मूंगफली की चिक्की या गुड़, तिल व मूंगफली का गजक अथवा बाजरे का लड्डू या भुना चना दिया जाएगा। मध्याह्न भोजन योजना के तहत नौनिहालों को यह खाद्य सामग्री दी जाएगी। 

अतिरिक्त आहार
प्रत्येक छात्र को चिक्की, गजक व बाजरे का लड्डू न्यूनतम 20 ग्राम तथा भुना चना प्रत्येक छात्र को न्यूनतम 50 ग्राम की मात्रा में वितरित किया जाएगा। उन्हें नियमित भोजन के अलावा यह अतिरिक्त आहार मिलेगा। गुरुवार को विद्यालय में अवकाश होने की स्थिति में अगले दिन स्कूल खुलने पर नौनिहालों को यह अतिरिक्त सामग्री वितरित की जाएगी। मध्याह्न भोजन प्राधिकरण के निदेशक ने आदेश का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश भी दिए हैं।

About Us

न्यूज़ ब्लैक एंड व्हाइट पर आपको देश और दुनिया की ताजा खबरें और महत्वपूर्ण जानकारी मिलती है। न्यूज़ ब्लैक एंड व्हाइट हिंदी भाषा में एक अग्रणी प्लेटफॉर्म है, जहां आप लेटेस्ट न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन, टेक्नोलॉजी, लाइफस्टाइल, धर्म, और राशिफल से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं।

Follow us

Tags Clouds

img