दीपावली से पहले अवैध पटाखों के भंडारण और बिक्री के विरुद्ध कार्रवाई: उत्तर प्रदेश
अवैध पटाखों का भंडार
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर पुलिस ने अवैध पटाखों के भंडारण और बिक्री के विरुद्ध कार्रवाई की है। सोमवार रात दाल मंडी क्षेत्र में सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी के नेतृत्व में संयुक्त रूप से छापे मारे गए, सिविल लाइन और कोतवाली नगर पुलिस ने भी अलग-अलग स्थानों पर बड़ी बरामदगी करते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने देर रात मिली सूचना पर दाल मंडी क्षेत्र में छापा मारा। सिटी मजिस्ट्रेट पंकज राठौर और सीओ सिटी सिद्धार्थ मिश्रा की संयुक्त टीम ने गोदामों के ताले खुलवाए, जिनमें करोड़ों रुपए मूल्य के अवैध पटाखे बरामद किए गए।
पटाखा विक्रेताओं में हड़कंप
गहन जांच और लिखित कार्रवाई के बाद सभी गोदामों को सीज कर दिया गया है। इन गोदामों से जुड़ी एक दुकान के अंदर झंडे भी पाए गए। सूत्रों के अनुसार, इस अवैध पटाखा कारोबार को स्थानीय नेता का संरक्षण प्राप्त होने की बात सामने आई है। ये गोदाम उन्ही के बताये गए है। इस कार्रवाई से अवैध पटाखा विक्रेताओं में हड़कंप मचा हुआ है। सीओ सिटी सिद्धार्थ मिश्रा ने बताया कि यहाँ से एक करोड़ से ज़्यादा के अवैध पटाखे मिले है और कई गोदाम सील किये गए है।
अभियुक्त गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में थाना सिविल लाइन पुलिस ने सुपर मार्केट के पास एक मकान पर छापा मारकर अवैध पटाखों का जखीरा बरामद किया। दो अभियुक्तों निवासी कंबल वाली गली और हनुमान चौक गौशाला को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से राजन मार्का चकरी, तुर्की मार्का बिजली बम, रंगोली मार्का अनारबम, स्काई स्क्रैपर मार्का पटाखे सहित विभिन्न प्रकार की आतिशबाजी मिली है। कोतवाली नगर पुलिस ने भी हनुमान चौक स्थित एक मकान पर दबिश दी और अवैध रूप से बिक्री के लिए रखे गए पटाखे बरामद किए। पुलिस ने मौके से आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 76 डिब्बे मिनी बुलेट सुंदर फायर, टाइम बम और विभिन्न ब्रांड की फुलझड़ी तथा चकरी बरामद हुई। तीनों गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध विस्फोटक अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि अवैध पटाखों के भंडारण और बिक्री के विरुद्ध यह सख्त कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।
























