नववर्ष पर पर्यटकों के लिए सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम: हिमाचल प्रदेश
सोलन हिमाचल प्रदेश
पर्यटक नववर्ष पर हिमाचल प्रदेश के सोलन आने का कार्यक्रम बना रहे हैं तो होटलों और होमस्टे में कमरे बुक हो रहे हैं। पर्यटकों को कमरा बुक करवाने पर 15 से 25 प्रतिशत की छूट भी दी जा रही है।शहर में होटल, होम स्टे व रेस्तरां को रंग-बिरंगी लाइटों से सजा दिया है। पर्यटन नगरी सोलन में क्रिसमस और नववर्ष के जश्न की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
नववर्ष पर कार्यक्रम
क्रिसमस से नव वर्ष पार्टी तक पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए विशेष फेस्टिव पैकेज, डीजे पार्टी, मिस व मिस्टर प्रतियोगिता, कपल डांस और बच्चों के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। विजेताओं को पुरस्कार भी दिए जाएंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में स्थानीय लोगों के साथ देश-विदेश से आए पर्यटक बड़ी संख्या में हिस्सा लेते हैं।
पर्यटकों के लिए स्पेशल पैकेज
पर्यटन नगरी में छोटे-बड़े लगभग 250 होटल, रिजार्ट, काटेज और गेस्ट हाउस हैं। यहां पर एक रात में लगभग दो हजार से अधिक पर्यटक ठहर सकते हैं। कारोबारियों को क्रिसमस और नववर्ष पर अच्छे कारोबार की उम्मीद है। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि इस बार नववर्ष के मौके पर सोलन के लगभग सभी होटल फुल आक्यूपेंसी की ओर अग्रसर हैं। पर्यटकों को लुभाने के लिए स्पेशल पैकेज, कपल डांस, फन एक्टिविटीज, डांस प्रतियोगिताएं और बच्चों के लिए रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
सुरक्षा और कानून व्यवस्था
सोलन के कसौली में एयरफोर्स एरिया में मंकी प्वाइंट, सन सेट व सन राइज प्वाइंट, गिल्बर्ट ट्रैक, हेरिटेज पार्क व मेडिटेशन प्वाइंट सहित अन्य पर्यटन स्थल हैं जहां पर पर्यटक घूम सकते हैं। त्योहारी सीजन के लिए प्रशासन ने व्यवस्थाएं कर ली हैं। शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बैठक की जा चुकी है। चार्जिंग व कार पार्किंग को लेकर भी पुख्ता इंतजाम किए हैं। कसौली में पर्यटन निगम के दो होटल हैं, जिनमें आनलाइन व आफलाइन बुकिंग हो सकती है। प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं।
























