भारत में 2030 तक ₹3.14 लाख करोड़ निवेश के साथ 10 लाख नौकरियां: अमेजन

img

-कॉमर्स कंपनी अमेजन - भारत में 2030 तक 35 अरब डॉलर यानी लगभग ₹3.14 लाख करोड़ के भारी निवेश की योजना बना रही है। यह घोषणा कंपनी के अमेजन संभव शिखर सम्मेलन के दौरान की गई। अमेजन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अग्रवाल ने बताया कि कंपनी भारत में सभी बिजनेस सेगमेंट में एआई आधारित डिजिटलीकरण, निर्यात में तेजी और उभरते बाजारों के रोजगार सृजन पर विशेष फोकस करेगी।

2030 तक 10 लाख नौकरियां अमेजन का लक्ष्य है कि भारत से अपने प्लेटफॉर्म के माध्यम से होने वाले निर्यात को वर्तमान 20 अरब डॉलर से बढ़ाकर 80 अरब डॉलर तक पहुंचाया जाए। इसके साथ ही कंपनी 2030 तक 10 लाख अतिरिक्त नौकरियां बनाने का लक्ष्य भी रखती है, जिसमें प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष, मौसमी और प्रेरित रोजगार शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि अमेजन ने 2010 से अब तक भारत में 40 अरब डॉलर का निवेश किया है। सार्वजनिक रूप से उपलब्ध आंकड़ों की रिपोर्ट के अनुसार, यह भारत में सबसे बड़ा विदेशी निवेशक है।

अमेजन की निवेश योजना इसमें पूर्ति केंद्र, परिवहन नेटवर्क, डेटा केंद्र, डिजिटल भुगतान बुनियादी ढांचा और प्रौद्योगिकी विकास शामिल हैं।माइक्रोसॉफ्ट की 17.5 अरब डॉलर की निवेश योजना से दोगुनी और 2030 तक गूगल की 15 अरब डॉलर की निवेश योजना से लगभग 2.3 गुना है। अग्रवाल ने कहा कि कंपनी ने भौतिक और डिजिटल बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए बड़े पैमाने पर निवेश किया है।

छोटे व्यवसायों का डिजिटलीकरण भारत से निर्यात वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए, अमेजन ने विनिर्माण-केंद्रित पहल एक्सेलरेट एक्सपोर्ट्स शुरू की है। इसका उद्देश्य डिजिटल उद्यमियों को विश्वसनीय निर्माताओं से जोड़ना और निर्माताओं को सफल वैश्विक विक्रेता बनने में सक्षम बनाना है। रिपोर्ट के अनुसार, अमेजन ने 12 मिलियन से अधिक छोटे व्यवसायों का डिजिटलीकरण किया है और 20 अरब डॉलर के संचयी -कॉमर्स निर्यात को सक्षम बनाया है, भारत में विभिन्न उद्योगों में लगभग 2.8 मिलियन प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष, प्रेरित और मौसमी नौकरियों का समर्थन किया है।

About Us

न्यूज़ ब्लैक एंड व्हाइट पर आपको देश और दुनिया की ताजा खबरें और महत्वपूर्ण जानकारी मिलती है। न्यूज़ ब्लैक एंड व्हाइट हिंदी भाषा में एक अग्रणी प्लेटफॉर्म है, जहां आप लेटेस्ट न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन, टेक्नोलॉजी, लाइफस्टाइल, धर्म, और राशिफल से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं।

Follow us

Tags Clouds

img