शिक्षण संस्थानों में अवकाश का आदेश जारी जिलाधिकारी बरेली

img
संस्थानों में अवकाश का आदेश जारी
जिलाधिकारी ने 18, 19 और 20 अगस्त को शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का आदेश जारी किया है।  बरेली में उर्स-ए-आला हजरत के मद्देनजर  शहर के 10 स्कूल कॉलेज तीन दिन बंद रहेंगे। वहीं 20 अगस्त को सभी शिक्षक संस्थानों में अवकाश का आदेश जारी किया गया है। बरेली में 18 अगस्त से तीन दिवसीय उर्स-ए-रजवी का आगाज हो रहा है।

मुरीदों (श्रद्धालुओं) का आगमन
आदेश के अनुसार, उर्स में बड़ी संख्या में मुरीदों (श्रद्धालुओं) के आगमन की संभावना है, जिससे शहर में जगह-जगह जाम की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इसको देखते हुए शहर के 10 स्कूलों को तीन दिन के लिए बंद रखने का फैसला किया गया है। 

विद्यार्थियों की सुरक्षा
शहर के 10 स्कूलों इस्लामियां गर्ल्स इंटर कॉलेज, एफआर इस्लामियां इंटर कॉलेजकस्तूरबा नगर निगम बालिका इंटर कॉलेज, खलील उमा विद्यालय, एसवी इंटर कॉलेज, डीएवी कालीचरण उमा विद्यालयरामभरोसे लाल गर्ल्स इंटर कॉलेज, तिलक इंटर कॉलेज, पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज स्कूलों को तीन दिन के लिए बंद रखने का फैसला किया गया है।

परीक्षा निर्धारित समय पर
उर्स के अंतिम दिन 20 अगस्त को शहर में स्थित यूपी बोर्ड, बेसिक शिक्षा परिषद, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड से संबद्ध सभी शिक्षण संस्थान, तकनीकी कॉलेज, महाविद्यालय, आईटीआई और पॉलिटेक्निक शिक्षण संस्थान में पहले से तय परीक्षा अपने निर्धारित समय पर ही संचालित होगी।

बसों का संचालन सेटेलाइट स्टैंड
पुराना रोडवेज बस अड्डा बंद रहेगा, भारी और हल्के वाहनों के कई रास्ते इससे प्रभावित रहेंगे।  बसों का संचालन सेटेलाइट स्टैंड से किया जाएगा।

देश-विदेश से आने वाले जायरीन
बरेली में उर्स-ए-रजवी पर देश-विदेश से आने वाले जायरीन की बड़ी संख्या को देखकर यातायात पुलिस ने तीन दिन का रूट डायवर्जन लागू किया है। यह डायवर्जन सोमवार से बुधवार तक प्रस्तावित उर्स की समाप्ति तक प्रभावी रहेगा।

About Us

न्यूज़ ब्लैक एंड व्हाइट पर आपको देश और दुनिया की ताजा खबरें और महत्वपूर्ण जानकारी मिलती है। न्यूज़ ब्लैक एंड व्हाइट हिंदी भाषा में एक अग्रणी प्लेटफॉर्म है, जहां आप लेटेस्ट न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन, टेक्नोलॉजी, लाइफस्टाइल, धर्म, और राशिफल से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं।

Follow us

Tags Clouds

img