शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 55.62 लाख की साइबर ठगी, नोएडा

img
शेयर मार्केट में ट्रेडिंग
साइबर क्राइम थाने में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात साइबर अपराधियों ने शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर उसे अपने जाल में फंसाया तथा उससे 55.62 लाख रुपए की ठगी कर ली। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस उपायुक्त 
साइबर क्राइम प्रीति यादव ने बताया कि एजे गहलोत पुत्र ज्ञानचंद निवासी आम्रपाली प्रिंसले स्टेट सेक्टर-76 ने आज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि फेसबुक के माध्यम से कुछ लोगों ने उनसे संपर्क किया। उक्त लोगों ने उससे कहा कि शेयर ट्रेडिंग में इन्वेस्ट करने से उन्हें मोटा मुनाफा होगा। उन्होंने बताया कि वह उनकी बातों में आ गये। आरोपियों ने उन्होंने ट्रेडिंग की ट्रेनिंग दी तथा एक ऐप के माध्यम से ग्रुप में जोड़ा।

साइबर क्राइम थाने में मुकदमा
आरोपियों ने अपने जाल में फंसाकर उनसे अपने विभिन्न खातों में 10 जुलाई से 12 अगस्त के बीच 55 लाख 62 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिया। उन्हें कुछ फायदा दिखाई दिया। उन्हें ऐप पर अपनी रकम बढ़ी हुई दिखाई दे रही थी। जब उन्होंने अपनी रकम निकालने का प्रयास किया तो आरोपी टैक्स आदि के नाम पर और पैसे की मांग करने लगे। उन्होंने बताया कि पीड़ित को जब ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने उन्हें पैसे नहीं दिया। इस मामले में पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज करवाया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस यह पता लग रही है कि किन-किन खातों में पैसा गया है।

About Us

न्यूज़ ब्लैक एंड व्हाइट पर आपको देश और दुनिया की ताजा खबरें और महत्वपूर्ण जानकारी मिलती है। न्यूज़ ब्लैक एंड व्हाइट हिंदी भाषा में एक अग्रणी प्लेटफॉर्म है, जहां आप लेटेस्ट न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन, टेक्नोलॉजी, लाइफस्टाइल, धर्म, और राशिफल से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं।

Follow us

Tags Clouds

img