सैकड़ों बांग्लादेशी घुस आए फर्जी ID देकर बनाया निवासी - लखनऊ
उत्तर प्रदेश
पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) और वर्तमान भाजपा राज्यसभा सांसद बृजलाल ने राजधानी लखनऊ में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्याओं को लेकर आरोप लगाया है कि नगर निगम के अधिकारियों की मिली भगत से इन घुसपैठियों को फर्जी ID देकर लखनऊ का निवासी बनाया जा रहा है, उन्होंने एक बेहद गंभीर और सनसनी खेज बयान दिया बताया ये देश की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा हैं।
सैकड़ों बांग्लादेशी
उन्होंने कहा कि लखनऊ में सैकड़ों बांग्लादेशी घुस आए हैं, जिनके बच्चे चौराहों पर गुब्बारे-पेन बेचते और भीख मांगते मिल जाएंगे। उन्होंने गोमती नगर विस्तार में खाली जमीनों और गोमती नदी की तलहटी पर इनकी झोपड़ियां होने का जिक्र किया, जहाँ कथित तौर पर रोहिंग्या भी रह रहे हैं। नगर निगम ने इन लोगों को सफाई कर्मी के रूप में तैनात कर रखा है, जिससे देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ हो रहा है।
पूर्व पुलिस महानिदेशक
उन्होंने घुसपैठियों के दावों को खारिज करते हुए अपनी पुरानी तैनाती का अनुभव साझा किया। उन्होंने बताया कि ये लोग पूछने पर खुद को असम के बोंगाई, नलबाड़ी, बरपेटा और नौगांव का बताते हैं। पूर्व डीजीपी ने कहा, मैं खुद अपनी PAC बटालियन के साथ बोंगाई आदि गांवों में रहा हूं। इनकी भाषा बताती है कि ये असमी नहीं, बल्कि बांग्लादेशी हैं।
वापस बांग्लादेश डिपोर्ट
पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) और वर्तमान भाजपा सांसद ने स्पष्ट कहा कि इस खतरे को रोकने के लिए केवल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही कड़ा निर्णय ले सकते हैं। उन्होंने सीएम योगी से इन घुसपैठियों को वापस बांग्लादेश डिपोर्ट करने की मांग की।
टीम बनाकर जाँच
उन्होंने लखनऊ पुलिस पर भी घुसपैठियों कि जांच में पर्याप्त जानकारी न होने का आरोप लगाते हुए मांग की है कि टीम बनाकर जाँच की जानी चाहिए और इनके डॉक्यूमेंट लेकर असम भेजने चाहिए, तभी इनकी दूसरी-तीसरी पीढ़ी तक की सही जानकारी मिल सकेगी।
























