सोने-चांदी की कीमत रिकॉर्ड पार - नई दिल्ली
सोने और चांदी
एमसीएक्स पर गोल्ड रेट ने अपने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुसार सोमवार को सोना 2,404 रुपए बढ़कर 1,04,792 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं चांदी की कीमत 5,678 रुपए बढ़कर 1,23,250 रुपए प्रति किलो हो गई है। सोमवार को सोना-चांदी की कीमतों में तेजी आने की वजह अमेरिकी डॉलर में कमजोरी, सितंबर में फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती और ट्रंप टैरिफ से जुड़ी अनिश्चितताएं रही हैं। इस समय सोना और चांदी अपने आलटाइम हाई पर पहुंच गए है।
प्रेसिडेंटल अथॉरिटीज
अमेरिकी फेडरल अपील कोर्ट से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने ट्रंप प्रशासन की ओर से अपने व्यापारिक साझेदार देशों पर लगाए गए हाई टैरिफ को गलत करार दिया है। कोर्ट ने कहा कि ट्रंप ने प्रेसिडेंटल अथॉरिटीज का गलत इस्तेमाल किए हैं। हालांकि, कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट में अपील करने के लिए 14 अक्टूबर तक टैरिफ को बरकरार रखा है। इसके बाद डॉलर में कमजोरी देखने को मिली है।
सोने में निवेश बढ़ा
सराफा कारोबारियों का कहना है कि डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट के चलते सोना महंगा होना भी एक प्रमुख कारण है।अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के टैरिफ प्लान और व्यापार युद्ध के डर से निवेशक सोने को सुरक्षित मानकर खरीदारी कर रहे है। चीन और रूस जैसे देश बड़ी मात्रा में सोना खरीद रहे हैं, रूस-यूक्रेन के युद्ध खत्म न होने से अस्थिरता से लोग सोने में निवेश बढ़ा रहे हैं। जिससे बाजार में सोने की मांग बढ़ी है। और निवेशक सोने की खरीद की ओर अपना रुख किए हैं।
























